राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) महिला, सुखलिया रोड नंदा नगर इंदौर में शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के अंतर्गत् शैक्षणिक सत्र 2025-26 पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (AICET) के माध्यम से दिया जाएगा जो 15.06.2025 को निर्धारित की गई है। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली सीबीटीक (ऑनलाइन) प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र अभ्यथियों से प्रवेश हेतु वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर दिनांक 08.05.2025 से 28.05.2025 के बीच आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
basic img

Page type
Document
Send to all affiliates
Off